सामग्री पर जाएँ

सलामत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सलामत ^१ वि॰ [अ॰]

१. सब प्रकार को आपत्तियों से बचा हुआ रक्षित । जैसे, — घर तक सलामत पहुँचे, तब समझना । यौ॰— सही सलामत ।

२. जीवित और स्वस्थ । तंदुरुस्त और जिंदा । जैसे, -आप सलामत रहैं; हमें बहुतेरा मिला करेगा ।

३. कायम । बरकरार । जैसे,— सिर सलामत रहे, टोपियाँ बहुत मिलेंगी ।

४. अखंड । अक्षत ।

सलामत ^२ क्रि॰ वि॰ कुशलपूर्वक । खैरियत से ।

सलामत ^३ संज्ञा स्त्री॰ शामिल या पूरा होने का भाव । अखंडित और संपूर्ण होने का भाव ।