सामग्री पर जाएँ

सलामी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सलामी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ सलाम + ई (प्रत्य॰)]

१. प्रणाम करने की क्रिया । सलाम करना । जैसे, — दूल्हे को सलामी में (१०) मिले थे ।

२. वर वधु को प्राप्त होनेवाली वह रकम जो सलामी की रस्म में दी जाती है ।

३. शस्त्रों से प्रणाम करने की क्रियी । सैनिकों की प्रणाम करने की प्रणाली । सिपाहियाना सलाम । जेसे, — सिपाहियों की सलामी, तोपखाने की सलामी ।

४. नजराना । अकोर । भेट ।

५. ढाल ।

६. तोपों या बंदूकों की बाढ़ जो किसी बड़े आधिकारी या माननीय व्यक्ति के आने पर दागी जाती है । मुहा॰— सलामी उतारना = किसी के स्वागतार्थ बंदूकों या तोपों की बाढ़ ढागना । क्रि॰ प्र॰— दगना ।— दागना । — होना ।

सलामी ^२ वि॰

१. सलाम करनेवाला । प्रार्थना या अर्ज करनेवाला ।

२. ढालवाँ । ढालदार । क्रमश: झुकावदार ।