सामग्री पर जाएँ

सलाह

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सलाह संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. संमति । परामर्श । राय । सशवरा । क्रि॰ प्र॰ — पूछना । देना । — बताना ।— लेना । मुहा॰— सलाह ठहरना = राय पक्क होना संमति निश्चित होना । जैसे, — सब लोगों की सलाह ठहरी है कि कल बाग चलें ।

२. अच्छाई । भलाई ।

३. मेल । सुलह ।