सलाह संज्ञा स्त्री॰ [अ॰] १. संमति । परामर्श । राय । सशवरा । क्रि॰ प्र॰ — पूछना । देना । — बताना ।— लेना । मुहा॰— सलाह ठहरना = राय पक्क होना संमति निश्चित होना । जैसे, — सब लोगों की सलाह ठहरी है कि कल बाग चलें । २. अच्छाई । भलाई । ३. मेल । सुलह ।