सामग्री पर जाएँ

सवाल

विक्षनरी से

संज्ञा

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

सवाल संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. पूछने की क्रिया ।

२. वह जो कुछ पूछा जाय । प्रश्न ।

३. अर्जी । दरखास्त । माँग । याचना । मुहा॰— (किसी पर) सवाल देना = (किसी पर) नालिश करना । फरियाद करना ।

४. विनती । निवेदन । प्रार्थना ।

५. भिक्षा की याचना ।

६. गणित का प्रश्न जो उत्तर निकालने के लिये दिया जाता है । क्रि॰ प्र॰— करना ।— निकालना ।— देना ।