सामग्री पर जाएँ

सहन

विक्षनरी से

१। सहना २।(फ़ारसी) आँगन

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

सहन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सहने की क्रिया । बरदाश्त करना ।

२. क्षमा । शांति । तितिक्षा ।

३. दे॰ 'सहनशील' ।

सहन ^२ वि॰ सहनशील । सहिष्णु ।

२. शक्तियुक्त । शक्तिशाली ।

२. क्षमा करनेवाला । क्षमाशील [को॰] ।

सहन ^३ संज्ञा पुं॰ [अ॰ सह्न]

१. मकान के बीच का खुला छोड़ा हुआ भाग । अँगनाई । अजिर । आँगन । चौक ।

२. मकान के सामने का खुला छोड़ा हुआ समतल भाग । द्वार प्रकोष्ठ । प्रघण । प्रघाण । (अं पोर्टिको, पोर्च) । उ॰—बाहर सहन में दो गाड़ियाँ खड़ी थीं ।—कंठहार, पृ॰ ३८२ । यौ॰—सहनदार = मकान जिसमें सहन हो ।

३. एक प्रकार का बढ़िया रेशमी कपड़ा ।

४. एक प्रकार का मोटा, गफ, चिकना सूती कपड़ा जो मगहर में अच्छा बनता है । गाढ़ा ।