सामग्री पर जाएँ

साली

विक्षनरी से

संज्ञा

स्त्री.

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

साली ^१ संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰ साल+ई (प्रत्य॰)]

१. वह जमीन जो सालाना देने का हिसाब से ली जाती है ।

२. खेती बारी के औजारों की मरम्मत के लिये बढ़ई को सालाना दी जानेवाली मजूरी ।

साली ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ शालि] दे॰ 'शालि' ।

साली पु ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ साला] पत्नी की बहन ।

यह भी देखिए