सामग्री पर जाएँ

सिरजनहार

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सिरजनहार पु संज्ञा पुं॰ [हिं॰ सिरजन + हार ( =वाला)]

१. रचनेवाला । बनानेवाला । सृष्टिकर्ता । कर्तार । उ॰—हे गुसाईं तू सिरजनहारू । तुइ सिरजा एहि समुँद अपारू ।—जायसी (शब्द॰) ।

२. परमेश्वर । उ॰—माया सगी न मन सगा, सगा न यह संसार । परशुराम यह जीव को, सगा तो सिरजनहार ।—रघुराज (शब्द॰) ।