सामग्री पर जाएँ

सुंदर

विक्षनरी से
सुंदर दृश्य

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सुंदर ^१ वि॰ [सं॰ सुन्दर] [वि॰ स्त्री॰ सुंदरी]

१. जो देखने में अच्छा लगे । प्रियदर्शन । रूपवान । शोभन । रुचिर । खूबसूरत । मनोहर । मनोज्ञ ।

२. अच्छा । भला । बढ़िया । श्रेष्ठ । शुभ । जैसे,—सुंदर मुहूर्त ।

सुंदर ^२ संज्ञा पुं॰

१. एक प्रकार का पेड़ ।

२. कामदेव ।

३. एक नाग का नाम ।

४. लंका का एक पर्वत ।

५. एक छंद ।