सुमाली
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सुमाली ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सुमालिन्]
१. एक वानर का नाम ।
२. एक राक्षस का नाम जो सुकेश राक्षस का पुत्र था । विशेष—इसी सुमाली की कन्या कैकसी के गर्भ से विश्रवा से रावण, कुंभकर्ण, शूर्पनखा और विभीषण उत्पन्न हुए थे ।
सुमाली ^२ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ शुमाल] एक अरब जाति । विशेष— आफ्रिका के पश्चिमी किनारे पर तथा अदन में इस जाति का निवास है । गुलामों का व्यवसाय करनेवाला आफ्रिका से इन्हें ले आए थे ।
सुमाली लैंड संज्ञा पुं॰ [अं॰] आफ्रिका का पूर्वी तटवर्ती एक देश ।