सूट संज्ञा पुं॰ [अं॰] १. पहनने के सब कपड़े, विशेषतः कोट और पत- लून आदि । उ॰—तन अँगरेजी सूट, बूट पग, ऐनक नैनन ।— प्रेमघन॰, भा॰ १, पृ॰ १४ । यौ॰—सूटकेस । २. दावा । नालिश । जैसे,—उसने हाईकोट में तुमपर सूट दायर किया है ।