सामग्री पर जाएँ

सूफी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सूफी ^१ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ सुफ़ी] [बहुव॰ सुफ़िया]

१. मुसलमानों का एक धार्मिक संप्रदाय । इस संप्रदाय के लोग एकेश्वरवादी होते हैं और साधारण मुसलमानों की अपेक्षा अधिक उदार विचार के होते हैं ।

२. इस संप्रदाय को माननेवाला व्यक्ति (को॰) ।

सूफी ^२ वि॰

१. ऊनी वस्त्र पहननेवाला ।

२. साफ । पवित्र ।

३. निरपराध । निर्दोंष ।