सामग्री पर जाएँ

स्टाक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

स्टाक संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. बिक्री या बेचने का माल । (दूकानदार) । जैसे,—उसकी दूकान में स्टाक कम है ।

२. वह धन या पूँजी जो व्यापारी लोग या उनका कोई समूह किसी काम में लगाता हो । किसी साझे के काम में लगाई पूँजी ।

३. सरकारी कागज में ब्याज पर लगाया हुआ धन । सरकारी कर्ज की हुंडी ।

४. रसद । सामान ।

५. वह स्थान जहाँ बिक्री का सामान जमा हो । भंडार । गुदाम । गोदाम ।

स्टाक एक्सचेंज संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. वह मकान, स्थान या बाड़ा जहाँ स्टाक या शेयर खरीदे और बेचे जाते हों ।

२. स्टाक का काम करनेवालों या दलालों की संघटित सभा ।

स्टाक ब्रोकर संज्ञा पुं॰ [अं॰] वह दलाल जो दूसरों के लिये स्टाक या शेयरों की खरीद, बिक्री का काम करता हो ।