सामग्री पर जाएँ

स्फोटक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

स्फोटक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पिटिका फोड़ा । फुंसी ।

२. भिलावाँ । भल्लातक । विशेष—भिलावाँ का तेल लगाने से शरीर में फोड़ा सा हो जाता है ।

स्फोटक ^२ वि॰ [सं॰] फट जानेवाला । फूटनेवाला (आग्नेय पदार्थ आदि) ।