सामग्री पर जाएँ

हंडा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हंडा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ हण्डा]

१. परिचारिका । चेटिका । दासी ।

२. निम्न जातीय औरत ।

३. मिट्टी का बड़ा पात्र । दे॰ 'हंडा' ^२ [को॰] ।

हंडा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ भाण्डक या हण्डा] पीतल या ताँबे का बहुत बड़ा बरतन जिससें पानी भरकर रखा जाता है ।

हंडा ^३ अव्य॰ अपने से निम्नतम श्रेणी की औरत के लिये प्रयुक्त संबोधनात्मक अव्यय ।

४. पीतल आदि धातु या मिट्टी का बना घड़े जैसा बड़ा पात्र (जैसे— हंडा चोरी चला गया)