सामग्री पर जाएँ

हड़ताल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हड़ताल ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ हट्ट (= दूकान या बाजार) + ताला] किसी कर या महसूल से अथवा और किसी बात से असंतोष प्रकट करने के लिये दूकानदारों का दूकान का बंद कर देना या काम करनेवालों का काम बंद कर देना । हटतार । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।

हड़ताल ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ हरिताल] एक खनिज पदार्थ । विशेष दे॰ 'हरताल' ।