सामग्री पर जाएँ

हथियार

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हथियार संज्ञा पुं॰ [हिं॰ हथियाना (= हाथ से पकड़ना)] हाथ से पकड़कर काम में लाने की साधनवस्तु । वह वस्तु जिसकी सहायता से कोई काम किया जाय । औजार ।

२. तलवार, भाला आदि आक्रमण करने या मारने का साधन । अस्त्र शस्त्र । क्रि॰ प्र॰—चलना ।—चलाना । मुहा॰—हथियार उठाना = (१) मारने के लिये अस्तहाथ में लेना । (२) लड़ाई के लिये तैयार होना । हथियार करना = हथि- यार चलाना । हथियार डालना = युद्ध में परास्त होना । हथियार बाँधना = युद्धार्थ शस्त्रास्त्रों से सज्जित होना । लड़ाई के लिये तैयार होना । हथियार लगाना = अस्त्रशस्त्र धारण करना ।

३. लिंगेद्रिय । (बाजारू) ।