हबशी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हबशी संज्ञा पुं॰ [फा॰]
१. हबश देश का निवासी जो बहुत काला होता है । विशेष—हबशियों का रंग बहुत काला, कद नाटा, बाल घुँघराले और ओंठ बहुत मोटे होते हैं । पहले ये गुलाम बनाए जाते थे और बिकते थे ।
२. एक प्रकार का अंगूर जो जामुन की तरह काला होता है ।
हबशी सनर संज्ञा पुं॰ [फा॰] अफ्रिका का गैड़ा जिसके दो सींग या खाँग होते हैं ।