हमला
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हमला संज्ञा पुं॰ [अ॰ हमलहू, हम्लहू]
१. लड़ाई करने के लिये चल पड़ना । युद्धयात्रा । चढ़ाई । धावा । जैसे,—मुगलों के कई हमले हिंदुस्तान पर हुए ।
२. मारने के लिये झपटना । प्रहार करने के लिये वेग से बढ़ना । आक्रमण ।
३. प्रहार । वार ।
४. किसी को हानि पहुँचाने के लिये किया हुआ प्रयत्न । नुकसान पहुँचाने की काररवाई ।
५. विरोध में कही हुई बात । शब्द द्बारा आक्षेप । क्रूर व्यंग्य । जैसे,—यह हमला हमारे ऊपर है, हम इसका जबाब देंगे । क्रि॰ प्र॰—करना ।— होना ।