हलाल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हलाल ^१ वि॰ [अ॰]
१. जो धर्मशास्त्र के अनुसार उचित हो । जो शरअ या मुसलमानी धर्मपुस्तक के अनुकूल हो ।
२. जो हराम न हो । विधिविहित । जायज ।
३. जिसे स्वीकार किया जा सके । जिसे ग्रहण किया जा सके । स्वीकरणीय । यौ॰—हलालखोर । नमकहलाल ।
हलाल ^२ संज्ञा पुं॰ वह पशु जिसका मांस खाने की मुसलमानी धर्म- पुस्तक में आज्ञा हो । वह जानवर जिसके खाने का निषेध नहो । मुहा॰—हलाल करके खाना = ईमानदारी से अर्जन करके उपयोग में लाना । जैसे,—जिसका खाना, उसका हलाल करके खाना । हलाल करना = (१) ईमानदारी के साथ व्यवहार करना । बदले में पूरा काम करना । (२) खाने के लिये पशुओं को मुसलमानी शरअ के मुताबिक, धीरे धीरे गला रेतकर मारना । जबह करना । उ॰—सब मैं खुदा कुरान बतावै । करौ हलाल सो दरद न आवै ।—घट॰, पृ॰ २११ । (३) गला काटना । गरदन उतारना । (४) कष्ट देना । अत्यंत पीड़ा पहुँचाना । हलाल का = (१) जो जारज न हो । वैध । जायज । (२) धर्मशास्त्र के अनुकूल ईमानदारी से पाया हुआ । जैसे—हलाल का रुपया । हलाल की कमाई = ईमानदारी से किया हुआ अर्जन । मिहनत की कमाई ।