सामग्री पर जाएँ

हलीम

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हलीम ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] मटर के डंठल जो बंबई की ओर काटकर चौपायों को खिलाए जाते हैं ।

हलीम ^२ वि॰ [अ॰] [वि॰ स्त्री॰ हलीमा] जो सहनशील हो । सीधा । गंभीर । शांत ।

हलीम ^३ संज्ञा पुं॰

१. एक प्रकार का खाना (खिचड़ी) जो मुहर्रम में बनाता है । (मुसलमान) ।

२. मोटा पशु (को॰) ।

३. अल्लाह । ईश्वर । खुदा ।