सामग्री पर जाएँ

हाकिम

विक्षनरी से

अफ़सर, अधिकारी, हुक्काम, हुक्मरान

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

हाकिम संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. हुकूमत करनेवाला । शासक । गवर्नर ।

२. प्रधान अधिकारी । सरदार । बड़ा अफसर ।

३. स्वामी । मालिक (को॰) ।

४. नरेश । राजा । बादशाह । उ॰—तात सरूपी हाकिमा जिन अमल पसारा ।—कबीर श॰, भा॰ १, पृ॰ ५० । यौ॰—हाकिमे आला, हाकिमे बाला = उच्चाधिकारी । प्रधान अफसर । हाकिमे वक्त = तत्कालीन शासक । हाकिमे हकीकी = ईश्वर । परमात्मा । मुहा॰—हाकिम का कुत्ता = किसी हाकिम के अधीन वे छोटे कर्मचारी जो हाकिम से मिलने में बाधा पैदा करें और बिना घूस लिए मिलने न दें