सामग्री पर जाएँ

हिजरत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हिजरत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. अपना देश छोड़कर दूसरे देश में जा बसना । उ॰—बुल्ला हिजरत बिच अलाह दे मेरा नित है खास अराम ।—संतवाणी॰, पृ॰ १५२ ।

२. मुहम्मद साहब की मक्का से मदीने की यात्रा ।