सामग्री पर जाएँ

हिन्दुस्तानी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हिंदुस्तानी ^१ वि॰ [फ़ा॰] हिंदुस्तान का । हिंदुस्तान संबंधी ।

हिंदुस्तानी ^२ संज्ञा पुं॰

१. हिंदुस्तान का निवासी । भारतवासी ।

२. उत्तरीय भारत के मध्य भाग का निवासी । भारतवासी । (पंजाबी, बंगाली आदि से भेद सूचित करने के लिये) ।

हिंदुस्तानी ^३ संज्ञा स्त्री॰

१. हिंदुस्तान की भाषा ।

२. बोलचाल या व्यवहार की वह हिंदी जिसमें न तो बहुत अरबी फारसी के शब्द हों न संस्कृत के । उ॰—साहिब लोगों ने इस देश की भाषा का एक नया नाम हिंदुस्तानी रखा ।—प्रेमघन॰, भा॰ २ पृ॰ ४१४ ।