हुदहुद
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हुदहुद संज्ञा पुं॰ [अ॰] एक चिड़िया जो हिंदुस्तान और बरमा में प्रायः सब जगह पाई जाती है । इसकी छाती और गरदन खैरे रंग की तथा चोटी और डैने काले और सफेद होते हैं । इसकी चोँच एक अंगुल लंबी होती है । उ॰—पास हुदहुद के अव्व्ल आया नजदीक । याद कर फिरदोश को रोया अदीक ।— दक्खिनी॰, पृ॰ १७६ ।