हुस्न
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हुस्न ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰]
१. सौंदर्य । सुंदरता । लावण्य । उ॰—उजि- याला हुस्न का है अदा खूब अज्ब गुल है । इस नाज बगीचे में हम हुलबुलों का गुल है ।—ब्रज॰ ग्रं॰, पृ॰ ४२ । यौ॰—हुस्न का आलम = सौंदर्य का काल । सुंदरता का युग । हुस्नखेज । हुस्नपरस्त । हुस्नपसंद । हुस्नफरोश ।
२. तारीफ की बात । खूबी । उत्कर्ष । जैसे,—हुस्नइंतजाम ।
३. अनूठापन । विचित्रता । जैसे—हुस्नइत्तफाक ।
हुस्न ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰] सतीत्व [को॰] ।