सामग्री पर जाएँ

हू

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हू पु † ^१ अव्य॰ [वैदिक सं॰ उप (= आगे, और); प्रा॰ उव, हिं॰ ऊ] एक अतिरेकबोधक शब्द । उ॰—(क) काल हू के काल महाभूतन के महाभूत, कर्म हू के करम निदान के निदान है ।—तुलसी ग्रं॰, पृ॰ २२९ । (ख) तुम हू कान्ह मनो भए आजु कालि के दानि ।—बिहारी (शब्द॰) ।

हू ^२ संज्ञा पुं॰ गीदड़ के बोलने का शब्द । यौ॰—हूध्वनि, हूशब्द = हू, हू बोलनेवाला गीदड़ । स्यार । हूरव ।