अँगरेज
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अँगरेज संज्ञा पुं॰ [ फ्रें॰ आंगलेज, पुर्त इंगलेज, अं॰ इंगलिश ] [ वि॰ अँगरेजी ] इंगलैड देश का निवासी । इंगलिस्तान का रहनेवाला आदमी । उ॰— असिबर अँगरेजै घलि घलि तेजै अरिगन भेजैं सुरपुर को ।—हिम्मत॰, पृ॰ ४२ ।