अँगरेजियत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अँगरेजियत संज्ञा स्त्री॰ [ हिं॰ अंगरेज + फा॰ इयत ( प्रत्य॰) ] अंगरेजीपन । अँगरेजी रंगढंग की । उ॰— हमसे तो भाई यह अँगरेजियन नहीं देखी जाती ।—गबन, पृ॰ ११२ । विशेष— कभी कभी शासक और शासित के बीच अँगरेज शासकों की अकड़ या अपने को श्रेष्ठ समझने का अभिमान भी इस अर्थ में मिला रहता है ।