अँगुरिया
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अँगुरिया † संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अङअगरिका, प्रा॰ अंगुरिया] छोटी उँगली । उ॰—गहे अँगुरिया ललन की नँद चलन सिखावत ।—सूर॰, १० । १२२ ।
अँगुरिया बेल संज्ञा पुं॰ [फा॰ अंगूर] कालीन या गलीचे के किनारे पर की एक बेल या नक्काशी जो अंगूर की लता के ढ़ंग पर बनाई जाती है ।