अँटाना

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अँटाना । खपाना । भरना । जैसे—छोटी सी कुप्पी पाँच सेर घी खा गई ।

१३. किसी काम को करते हुए उसकी किसी अंग को छोड़ जाना । जैसे,—लिखाने पढ़ने में किसी अक्षर को छोड़ जाना । जैसे—तुम लिखने में कई अक्षर खा गए हो ।

१४. ( आघात, प्रभाव आदि ) सहना । बरदास्त करना । प्रभाव पड़ने देना । जैसे-मार सहना लात खाना, छड़ी खाना, गाली खाना, चोट खाना, सरदी खाना, धुप खाना, हवा खाना, गम खाना, हार खाना आदि । मुहा॰—मुँह की खाना—(१) बुराई का ठीक बदला पाना । खूब नीचा देखना । किए का पूरा फल पाना । हार जाना ।