सामग्री पर जाएँ

अँसुवाना

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अँसुवाना पु क्रि॰ सं॰ [हिं॰ आँसू से नाम॰] अश्रुपूर्ण होना । डबडबा आना । आँसू से भर जाना । उ॰—उनहीं बिन ज्यों जलहीन ह्वै मीन सी आँखि मेरी अँसुवानी रहैं ।— रसखान (शब्द॰) ।