अंगज (विशेषण)

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंगज के संज्ञा संबंधी प्रयोगों के लिए देखें- अंगज (संज्ञा)

  1. अंग से जन्मा हुआ
  2. शरीर से उत्पन
  3. तन से पैदा हुआ।
  4. अंगजात

व्याकरणिक परिचय

शब्द रूप – विशेषण

प्रयोग

कुअंगजों की बहु कष्टदायिता बता रही जन नेत्रवान को ।— प्रिय० प्र०, पृ० १०६ ।

इन्हें भी देखें