सामग्री पर जाएँ

अंगदान

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंगदान संज्ञा पुं॰ [अङ्ग + दान]

१. पीठ दिखलाना । युद्ध से भागना । लड़ाई से पीछे फिरना ।

२. तनुदान । अंगसमर्पण । सुरति । रति । (स्त्रियों के लिये प्रयुक्त) । क्रि॰ प्र॰—करना = (१) पीठ दिखलाना, भागना, पीछे फिरना । (२) रति करना, संभोग करना ।