सामग्री पर जाएँ

अंगभग

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंगभग ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अङ्गभङ्ग]

१. किसी अवयव का खंडन या नाश । अंग का खंडित होना । शरीर के किसी भाग की हान ।

२. मोहित करने कि स्त्रियों की चेष्टा । स्त्रियों की कटाक्ष आदि क्रिया । अंगभंगी ।