अंगारिणी
दिखावट
- अँगीठी
- बोरसी
- अतिशदान
- वह दिशा जिसपर डूबे हुए सुर्य की लाली छाई हो
- एक लता
व्याकरणिक परिचय
संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अंगारिणी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अङ्गारिणी]
१. अँगीठी । बोरसी । अतिशदान ।
२. वह दिशा जिसपर डुबे हुए सुर्य की लाली छाई हो ।
३. एक लता (को॰) ।