सामग्री पर जाएँ

अंगारी

विक्षनरी से

संज्ञा (स्त्रीलिंग

  1. दहकते हुए कोयले का छोटा टुकड़ा
  2. चिनगारी
  3. अँगीठी
  4. बोरसी
  5. अंगार या दहकती हुई बिना लपट की आग पर पकाई हुई रोटी, लिट्टी या बाटी

विशेषण

  1. सुर्य द्धारा प्रतप्त (दिशा)

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंगारी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अङ्गारी]

१. दहकते हुए कोयले का छओटा टुकड़ा ।

२. चिनगारी ।

३. अंगार या दहकती हुई बिना लपट की आग पर कपाई हुई रोटी । लिट्टी । बाटी ।

४. अँगीठी । बोरसी ।

अंगारी ^२ वि॰ [सं॰ अङ्गारिन्] सुर्य द्धारा प्रतप्त (दिशा) ।