सामग्री पर जाएँ

अंगीकार

विक्षनरी से

संज्ञा पुल्लिंग

  1. स्वीकार
  2. मंजूर
  3. कबूल
  4. ग्रहण

सकर्मक क्रिया

  1. स्वीकार करना/होना
  2. मंजूर करना/होना
  3. कबूल करना/होना
  4. ग्रहण करना/होना

प्रयोग

  • जाकौं हरि अंगीकार कियौ॥ -सूरदास (सूरसागर, पद १)

संबंधित शब्द

  1. अंगीकरण
  2. अंगीकृत

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंगीकार संज्ञा पुं॰ [सं॰ अङ्गीकार] स्वीकार । मंजुर । कबुल । ग्रहण । क्रि॰ प्र॰—करना । उ॰—जाकौं हरि अंगीकार कियौ ।—सुर॰, १ ।३७ ।—होना ।