सामग्री पर जाएँ

अंगुलिगण्य

विक्षनरी से

संज्ञा पुल्लिंग

  1. उँगलियों पर गिनने योग्य
  2. बहुत कम
  3. बिरला

प्रयोग

  • गोपाल का सच्चा भक्त अंगुलिगण्य ही हो सकता है।- (संपु० अभि० ग्रं०, पृ-३१२)।

संबंधित शब्द

अन्य भाषाओं में

  1. अङ्गुलिंगष्य (संस्कृत)

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंगुलिगण्य [सं॰ अङ्गुलिंगष्य] उँगलियों पर गिनने योग्य । बहुत कम । बिरला । उ॰—गोपाल का सच्चा भक्त अंगुलिगण्य ही हो सकता है ।—संपु॰ अभि॰ ग्रं॰, पृ॰ ३१२ ।