सामग्री पर जाएँ

अंच

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंच ^१ वि॰ [सं॰ अञ्च] घुँघराला । घुमा हुआ । [को॰] । विशेष—केवल 'रोमांच' में प्राप्त तथा समास का अंतिम शब्द ।

अंच ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अर्चि, प्रा॰ अच्चि, अच्च, अप॰ अंच]

१. स्फुलिंग । चिनगारी । उ॰—तन सट्टै सचटि मुकति बोल भारथ्यी बोलै । लोह अंच उड्डंत पत्त तरवर जिमि डोलै ।—पृ॰ रा॰, २७ ।२४ ।

२. दे॰ 'आँच' । उ॰—जो ते अंतर गुरुमति आई । ताँ कौं अंच न लागै काई ।—प्राण॰, पृ॰ ३ ।