सामग्री पर जाएँ

अंज

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंज ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अब्ज, प्रा॰ *अज्ज, > अप॰* अंज] कमल । कमल का फुल ।—अनेकार्थ॰ ।

अंज ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अञ्जस] क्रोध । उ॰—मंजु काम सब रुप, अँज गजबंध महाबल ।—पृ॰ रा॰, १ ।२३० ।