अंजाम

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंजाम संज्ञा पुं॰ [फा॰]

१. समाप्ति । पुर्ति । अंत । आखीर । उ॰—अंजाम की मंजिल है बड़ी देखिए क्या हो ।—कविता कौ॰, भा ४, पृ॰ ५७५ ।

२. परिणाम । फल । नतिजा । क्रि॰ प्र॰—करना ।—देना ।—पर पहुँचना या पहुँचाना = पुरा करना । समाप्त करना । निपटना । प्रबध करना । उ॰—काम क्या अंजाम देगा दुसरा । जब नहीं सकते हमी अंजाम दे ।— चोखे॰, पृ॰ ९९ ।