अंडकोश
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अंडकोश संज्ञा पुं॰. [सं॰. अण्डकोश]
१. लिंगेंद्रिय के नीचे चमड़े की वह दोहरी थैली जिसमें वीर्यवाहिनी नसें और दोनों गुठलियाँ रहती है । दूध पीकर पलनेवाले उन समस्त जीवों को यह कोश वा थैली होती है जिनके दोनों अंड वा गुठलियाँ पेड़ू से बाहर होती हैं । फोता । खुशिया । आँड़ । बैजा । बृषण ।
२. ब्रह्मांड । लोकमंडल । संपूर्ण विश्व । उ॰—जा बल सीस धरत सहसानन । अंडकोश समेत गिरि कानन ।—तुलसी (शब्द॰.) ।
३. सीमा । हद ।
४. फल का छिलका । फल के ऊपर का बोकला ।
५. फल (को॰.) ।