अंडी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अंडी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ एरण्ड]
१. रेँड़ी । रेँड़ के फल का बीज ।
२. रेँड़ या एरंड का पेड़ ।
अंडी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अण्डक या अण्डिका] एक प्रकार का रेशमी कपड़ा जो रद्दी रेशमन और छाल आदि से बनता है ।