सामग्री पर जाएँ

अंतःपुर

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंतःपुर संज्ञा पुं॰ [सं॰ अन्तःपुर] घर के मध्य या भीतर का भाग जिसमें रानियाँ या स्त्रियाँ रहती हों । जाननखाना । जनाना या भीतरी महल । रनिवास । हरम । उ॰—'दुर्ग' का तो नहीं, अंतःपुर का भार तुम्हारे ऊपर है' ।—स्कंद॰, पृ॰ ५६ ।