सामग्री पर जाएँ

अंततः

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंततः अव्य॰ [सं॰ अन्ततः]

१. अंत में । आखिरकार । निदान । सबसे पीछे । उ॰—मिला परमार्थ मुझको अंततः इस वृद्ध वय में । पार्वती, पृ॰ ३१८ ।

२. कम से कम । अंशतः (को॰) ।

३. भीतर (को॰) ।

४. निचले या निम्न मार्ग में । मुख्य एवं मध्य के बाद में (को॰) ।