अंतर्भूत

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

अंतर्भूत ^१ वि॰ [सं॰ अन्तर्भूत] अंतर्गत । शामिल । उ॰—जिनके अंतर्भूत हैं मुद्राबंध समस्त ।—सुंदर ग्रं॰ १, पृ॰ ३२ ।

अंतर्भूत ^२ संज्ञा पुं॰ जीवात्मा । प्राण । जीव ।