अंतर्यामी

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंतर्यामी ^१ वि॰ [सं॰ अन्तर्यामिन्, अन्तर्यामी] [वि॰ स्त्री॰ अन्तर्यामिनि]

१. भीतर की बात जाननेवाला । हृदय की बात का ज्ञान रखने वाला । उ॰—(क) जो अंतर्यामी, वही इसे जानेगा ।—साकेत, पृ॰ २३३ । (ख) किसने तुमको अंतर्यामिनि बतलाया उसका आना ?—वीणा, पृ॰ ५८ ।

२. अंत:करण में स्थित होकर प्रेरणा करनेवाला । चित्त पर दबाव य अधिकार रखनेवाला ।

३. भीतर तक पैठनेवाला । भीतर पहुँच रखनेवाला । उ॰— वाण के सांश्कृत्कि अध्ययन का अंतर्यामी सूत्र कुछ गहराई तक उनके शास्त्र में पेठने पर हमारे हाथ आया—हर्ष॰ पृ॰ २ ।

अंतर्यामी ^२ संज्ञा पुं॰ ईश्वर । परमात्मा । चैतन्य । पर्मश्वर । पुरुष ।