अंतस्थ

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

अंतस्थ ^१ वि॰ [सं॰ अन्तस्थ]

१. भीतर स्थित । भीतरी ।

२. बीच में स्थित । मध्य का मध्यवर्ती । बीचवाला ।

३. 'य',र, ल, व' ये चारों वर्ण अंतस्थ कहलाते है क्योंकि इनका स्थान स्पर्श और ऊष्म वर्णों के बीच में है ।

अंतस्थ ^२ संज्ञा पुं॰ स्पर्श और ऊष्म वर्ण के बीच रहनेवाले 'य, र, ल', व' वर्ण ।