सामग्री पर जाएँ

अंबष्ठ

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंबष्ठ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अम्बष्ठ] [स्त्री॰ अम्बष्ठा]

१. एक देश का नाम पंजाब के मध्य भाग का पुराना नाम ।

२. अंबष्ठ देश में बसनेवाला मनुष्य ।

३. ब्राह्मण पुरुष और वैश्य स्त्री से उत्पन्न एक जाति । इस जाति के लोग चिकित्सक होते थे ।

४. महावत । हाथीवान । फीलवान । हस्तिपक ।

५. कायस्थों का एत भैद ।