अंबारी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अंबारी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ अमारी]
१. हाथि के पीठ पर रखने का हौदा ।
२. (ऊँट के पीठ का) मोहमिल जिसके ऊपर एक छज्जेदार मंड़प बना रहता है । उ॰— कुंदन नगन जटित अंबरिय ।— प॰ रा॰, पृ॰, ११२ ।
३. छज्जा । मंड़प ।
अंबारी ^२ संज्ञा स्त्री॰ पटसन । (दक्षिण) ।